कारण जौहर ने आलिया - रणबीर को लेकर कहीं ये बड़ी बात
बॉलीवुड में यूं तो आए दिन हम रिश्ते बनते और बिगते हुए देखते है। लेकिन इन दिनों बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भी अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में बनी हुई है। आलिया इन दिनों एक्टर रणबीर सिंह को डेट कर रही है। जिसके चलते दोनों को अक्सर के साथ देखा जाता है। बॉलीवुड इवेंट हो या एक साथ फैमिली संग पार्टी दोनों अधिकतर साथ ही दिखाई देते है। वहीं दोनों ने ही अभी तक सार्वजनिक तौर पर क्लियर नहीं किया है अपने रिलेशन को लेकर। मिली खबरों के अनुसार ये दोनों जल्दी ही शादी भी करने वाले है।
दोनों एक-दूसरे को पसंद करते है तो तो दोनों के कई बार ऑन स्क्रीन भी कबुला है। वहीं हाल ही में एक निजी फंक्शन के दौरान फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने इशारों-इशारों में दोनों के रिलेशनशिप को लेकर हाँ भर दी है। इस इवेंट में करण ने रणबीर के लिए आलिया की तरफ इशारा करते हुए कहा कि 'वेडिंग सीजन चल रहा है। ऐसे में पता नहीं कब रणबीर भी हाथ से निकल जाए।' कारण के कहते है आलिया खुद को ब्लेसिंग स्माइल करने से नहीं रोक पायी और वे इस बात पर ज़ोर से हॅसने लगी। इससे पहले आलिया ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि 'आप कब शादी कर रही है तो आलिया का जवाब था कि 'जब मुझे लगेगा कि अब मुझे बच्चे चाहिए तो मैं शादी कर लूंगी।'
इसके साथ ही आलिया ने कहा 'मुझे हमेशा लगता है कि बच्चों के लिए मुझे शादी कर लेनी चाहिए।' दूसरी तरफ आलिया ने भी कई बार अपने रिलेशन को लेकर रणबीर कपूर की ओर पॉजिटिव रिस्पॉन्स देते हुए इशारा कर चुकी है।
लेकिन दोनों ने खुलकर अभी तक इस बात पर कुछ नहीं कहा है। जल्द ही दोनों अपनी आगमी फिल्म 'ब्रम्हशास्त्र ' में नज़र आने वाले है।