शादी में राजा-रानी से कम नहीं दिखे कपिल और गिन्नी, सामने आई पहली तस्वीर
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की आखिरकार देर रात शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। दोनों की शादी जालंधर के क्लब कबाना में हुई। बीते तीन दिनों से सोशल मीडिया पर फैंस ने कपिल की शादी के पहले के जश्न मेहंदी, हल्दी, जगराता और संगीत से जुड़ी हुई कई तस्वीरें सामने आ चुकी थी। लेकिन अब कपिल और गिन्नी की शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है।
शादी के दिन लाल रंग के जोड़े में गिन्नी बेहद सुंदर पंजाबी दुल्हन दिखाई दे रही हैं। वहीं कपिल ग्रीन रंग के शेरवानी में पंजाबी राजा की तरह दिखाई दे रहे हैं। दोनों को देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपिल और गिन्नी की शादी किसी राजा-रानी की शादी से कम नहीं होगी।
कपिल की शादी का वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाइव दिखाई गई। इतना ही नहीं कपिल का पहला वेडिंग रिसेप्शन 14 दिसंबर को अमृतसर में फैमिली फ्रैंड्स के लिए होगा। इसके बाद मुंबई में 24 दिसंबर को रिसेप्शन रखा गया है जहां पर बॅालीवुड और टीवी स्टार्स इसका हिस्सा बनेंगे।