बिग बॉस से निकलकर जैस्मिन भसीन ने बताया कौन बन सकता है Big Boss 14 का विनर
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की जर्नी बिग बॉस से घर खत्म हो गई है, घर में उन्होंने काफी अच्छा वक्त बिताया,और वो अकसर घर के अंदर अपने परिवार को मिस करती थी, लेकिन आपको बता दे शो से निकलने के तुरंत बाद जैस्मिन भसीन अपने घर न जाकर हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह के घर गईं, इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जैस्मिन ने कहा- 'बिग बॉस का घर छोड़ने के बाद मैं बहुत सारी चीजों के बारे में सोच रही थी, मेरे गेम को लेकर फैंस के रिएक्शन के बारे में भी.'
मुझे नहीं पता था कि घर के बाहर लोग मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं, इसलिए मैं थोड़ी सा डाउन फील कर रही थी, इसलिए मैंने पहले हर्ष और भारती के घर जाने के बारे में सोचा।
जैस्मिन ने कहा- वो मेरे सपोर्ट सिस्टम हैं, उनसे मिलकर मुझे अच्छा लगा, फिर मैंने छोले-भटूरे और मटन बिरयानी भी खाई। इसके अलावा जैस्मिन भसीन ने बताया कि कौन शो जीत सकता है,जैस्मिन ने कहा- रुबीना अपनी चतुराई और मैनिपुलेटिव स्किल्स की वजह से शो जीत सकती हैं।