'ज़िंदा रहना बहुत मुश्किल', बोली आर्थिक तंगी से जुझ रही 85 वर्षीय सुनीता शिरोल
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान की को-स्टार रहीं 85-वर्षीय सुनीता शिरोल अपनी आर्थिक तंगी पर कहा है, "कोविड-19 महामारी के दौरान सारी बचत खत्म हो गई...आज मैं दुनिया के रहम और कर्म पर हूं...ज़िंदा रहना बहुत मुश्किल है।" बकौल शिरोल, "बीमारियों से जूझ रही हूं....पता नहीं फिर से चल पाऊंगी या नहीं...तब तक मुझे आर्थिक मदद की ज़रूरत है।"