ईशा आनंद शर्मा: 5 महीने प्रेग्नेंट हैं ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस,तीन महीने पहले की थी शादी
‘कुंडली भाग्य’ फेम ईशा आनंद जल्द ही मां बनने वाली हैं। जी, हां ईशा आनंद ने शादी के करीब तीन महीने बाद ही फैंस को गुड न्यूज दे दी है। ईशा आनंद 5 महीने प्रेग्नेंट हैं और दिसंबर में बेबी होना ड्यू है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया।इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में वह व्हाइट कलर की आउटफिट में दिख रही हैं। वह खिड़की के पास खड़े होकर बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। उन्होंने अपने हाथों को बेबी बंप पर रखा है।तस्वीरों में वह चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लिए हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि—-‘मुझे स्ट्रेच मार्क्स की चिंता सता रही है। मुझे नहीं समझ आ रहा कि मैं अपने ओरिजनल शेप और करियर में वापसी कर पाऊंगी या नहीं। हां, मेरी बॉडी में हर रोज चेंजेज आ रहे हैं। मेरी बॉडी बड़ी होती जा रही है। मैं अपनी बॉडी के साथ आरामदायक महसूस करती हूं। मुझे अपनी बॉडी को एक्सेप्ट करने में थोड़ा समय लगा, लेकिन मैं अब इसे पूरी तरह एक्सेप्ट कर चुकी हूं।’
ईशा ने आगे कहा-‘मदरहुड पीरियड में खुद की बॉडी को एक्सेप्ट करना सबसे पहला कदम था। मैं जल्द ही मां बनने वाली हूं। चीजें अलग होंगी, लेकिन आखिर में यह यह मेरी लिए खुशी की बात होगी। हर चीज सेकेंड्री होगी। मैं अभी केवल लाइफ के सबसे खूबसूरत पलों को बनाने का वेट कर रही हूं। हर किसी को मदरहुड पीरियड एन्जॉय करना चाहिए, न कि छोटी-छोटी चीजों को लेकर पैनिक करना चाहिए।’
बता दें कि ईशा आनंद ने 2 मई 2021 को एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने बॉयफ्रेंड वासदेव सिंह जसरोटिय संग शादी की थी। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, कपल ने फरवरी 2020 को कोर्ट मैरिज की थी। काम की बात करें तो ईशा आनंद सीरियल कुंडली भाग्य में तापसी के रोल से जानी जाती हैं। इसके अलावा ईशा छोटी सरदारनी, सुपर सिस्टर्स- चलेगा प्यार का जादू में काम किया है।