नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए एक फोटो शेयर की। ये तस्वीर साल 2019 की है। नेहा ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, नई मां की एक ऐसी जर्नी होती है जिसे सिर्फ वह समझ सकती हैं। लोगों मां बनने के हैप्पी साइड के बारे में बताते हैं, लेकिन ये साथ ही काफी इमोशनल एक्सपीरियंस होता है।

इसी तस्वीर पर एक यूज़र ने उन्हें ट्रोल करते हुए कमेंट लिखा- 'क्या आप अपना ब्रेस्टफीडिंग वीडियो पोस्ट कर सकती हैं? विनम्र निवेदन हैं। इस भद्दे कमेंट पर नेहा की एक फैन ने उस शख्स को करारा जवाब दिया और उनकी बोलती बंद कर दी। फैन ने उस गंदे कमेंट के जवाब में लिखा- 'मैं तुम्हारे पेज पर तुम्हारी मां और दादी/नानी के फोटोज़ देख सकती हूं. प्लीज़ उनसे पूछो, वो तुम्हें दिखाएंगी.'

वहीं नेहा ने भी जवाब में लिखा- 'मैं ऐसे कमेंट्स को अक्सर इग्नोर कर देती हूं मगर मैंने अब इसे दुनिया के सामने लाया है। ऐसे लोग और ऐसी मानसिकता वाले लोग ही ब्रेस्टफेडिंग जैसे विषय को मटमैला करते हैं। ऐसे लोग समाज के लिए कलंक होते हैं।

Related News