रिलीज से पहले ही 'इंशाअल्लाह' ने कमाए 190 करोड़, जानिए ऐसा क्या कारनामा किया सलमान-आलिया ने!
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की बात करे तो इनकी कोई भी फिल्म आते ही बॉलीवुड में धमाल करती हैं। वैसे इन दिनों सलमान दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म के बाद सलमान इंशाअल्लाह में जुटने वाले है। इंशाअल्लाह से सलमान संजय लीला भंसाली के साथ सालों बाद काम कर रहे हैं। फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी। पहली बार पर्दे पर 26 की आलिया और 52 के सलमान का रोमांस दिखेगा।
लेकिन खबरों के मुताबिक हाल ही में इस फिल्म के लिए थिएट्रिकल राइट्स को अच्छी खासी रकम में बेचा गया है। फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है और इस फिल्म के राइट्स अभी से ही बिक चुके हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म के लिए राइट्स को बेचने के लिए एक अच्छी रकम का इंतजार कर रहे थे और वो अब उन्हें मिल भी गई है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि, भंसाली इस फिल्म को खुद सलमान खान के साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को मुंबई के अलावा वाराणसी, हरिद्वार औऱ यूएस के ओरलैंडो और फ्लोरिडा में शूट किया जाएगा। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।