इंटरनेट डेस्क| इंडियन आइडल एक शानदार शो है और इस शो ने ना जाने कितने ही लोगों की जिंदगी बदली है। शो की जज नेहा कक्कड़ भी 12 साल पहले इस शो में कंटेस्टेंट रह चुकी है और आज नेहा किस मुकाम पर है, यह आप सभी देख सकते हैं।

आज हम बात करने जा रहे हैं इस शो की पहली फीमेल विनर सौरभी देब बर्मा की, इन्होने 2009 में इंडियन आइडल की विनर ट्रॉफी जीती थी। अगरतला त्रिपुरा की रहने वाली सौरभी देबी बर्मा ने देहरादून के कपिल थापा को हराया था। भले ही कपिल उस दौरान सौरभी से हार गए हों लेकिन इन दोनों ने साथ साथ कई शोज किए हैं। दोनों को बाद में अहसास हुआ कि उन्हें अपनी जिंदगी एक दूसरे के साथ ही बितानी चाहिए।

साल 2016 में दोनों बंधे शादी के बंधन में

दोनों ने काफी सोचने समझने के बाद एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया और दोनों ने साल 2016 में अगरतला में ही अपने अलग-अलग रीति-रिवाज के हिसाब से शादी की।

ये अनोखा रिकॉर्ड भी गिनीज बुक में सौरभी के नाम दर्ज

सौरभी का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। उनके नाम साढ़े चार मिनट तक उल्टा लटक कर गाने का रिकॉर्ड है और यह कोई नहीं बना पाया है।

सेना में रह चुके हैं कपिल..

बता दें कि कपिल 2003 में सेना में भर्ती हुए। उस दौरान वे सेना में जैज बैंड का हिस्सा बने। सेना की ओर से आयोजित कई अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने 2007 में इंडियन आइडल के ऑडिशन में हिस्सा लिया।

दोनों पति पत्नी में अनोखा टैलेंट है और दोनों की सिंगिंग एबिलिटीज काफी शानदार है। इनका सिंगिंग की दुनिया में नाम भी है।

Related News