इंटरनेट डेस्क| सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 10वां सीजन शुरू हो चुका है। शो के इस सीजन में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी, सिंगर नेहा कक्क़ड और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मालिक जज के तौर पर नजर आ रहे है। शो के लिए देश के अलग अलग हिस्सों में ऑडिशन करने के बाद तीनों जजों ने टॉप 14 प्रतिभागियों को चुना और इन प्रतिभागियों के साथ सीजन का ग्रैंड प्रीमियर 28 और 29 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

शो इस इन सीजन में शामिल उन 14 प्रतिभागियों ने, जिन्होंने तीनों जजों को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया है उसमें कोलकाता का सौम्य चक्रवर्ती भी शामिल है। सौम्य से ऑडिशन राउंड से ही अपनी गायकी से जजों को प्रभावित किया है। सौम्य इंडियन आइडल के 10वें सीजन के पहले प्रतिभागी है जिनको 2 गोल्डन माइक से नवाजा जा चुका है।

सौम्य क्लासिकल सिंगिंग में इतने अच्छे है कि जज अनु मालिक खुद भी उनकी प्रशंसा करने से खुदको नहीं रोक सके। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने सौम्य को शो के इस सीजन का क्लासिकल रॉकस्टार भी कहा।

इस बारे में बात करते हुए सौम्य चक्रवर्ती ने कहा कि 'शो के टॉप 14 प्रतिभागियों में शामिल होना किसी सपने के सच होने जैसा है। इस तरह के प्लेटफार्म पर परफॉर्म करना बहुत गर्व की बात है। जब अनु जी ने मेरी गायकी की तारीफ की, तो यह मेरे मेरे जीवन के सबसे अच्छे पलों में से एक था। अनु जी जैसे महान कलाकार से तारीफ मिलना बहुत गर्व की बात है। मैं आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत करूँगा।

इस शो का ग्रैंड प्रीमियर 28 और 29 जुलाई को हुआ था जिसमें रेखा भारद्वाज, कैलाश खेर, अमित मिश्रा, जावेद अली, जुबिन नौटियाल, एश किंग, सुजैन डी'मेलो और इंडियन आइडल 5 के विजेता श्रीराम चंद्रा जैसे सिंगर्स प्रतिभागियों का साथ देने और उनका हौंसला बढ़ाने के लिए भी उपस्थित थे। शो का 10वां सीजन मनीष पॉल होस्ट कर रहे है और यह शो हर शनिवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा।

Related News