इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दबंग खान सलमान हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ और प्रॉफेशनल लाइफ को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते है। हम सब ये जानते है कि बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान किसी समय पर अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे।

सलमान खान बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए और साथ ही उनका नाम हमेशा ही किसी न किसी लडक़ी से जोड़ा जाता है। उन्होंने बॉलीवुड में बहुत सी हिट फिल्में दी है। लेकिन क्या आप जानते है कि उन्होंने एक बार ऐश्वर्या रॉय बच्चन के साथ काम करने से इंकार कर दिया था।

आपको 2000 में आई फिल्म जोश तो याद ही होगी जिसमें ऐश्वर्या और शाहरूख खान ने भाई बहन जोड़ी की भूमिका निभाई थी। हालांकि इससे पहले दोनों फिल्म मोहब्बतें में रोमांस कर चुके है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में शाहरूख खान की भूमिका पहले सलमान खान को ऑफर की गई थ्ीा लेकिन उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया था। इस बारे में खुद ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में बताया था। अभिनेत्री ने कहा था कि फिल्म में मैक्स की भूमिका पहले सलमान को ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया था।

अभिनेत्री ने ये भी बताया कि फिल्म में चंद्रचुर सिंह की भूमिका पहले आमिर खान को ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने भी इसे करने से मना कर दिया था।

अभी हाल ही में अभिनेत्री की संगीत कॉमेडी फिल्म फन्ने खान रिलीज हुई है। अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म में अनिल कपूर और राजकुमार राव भी प्रमुख भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

Related News