इस फिल्म के गाने में, रणवीर सिंह को हुआ था दीपिका से प्यार
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी हो चुकी है लेकिन शादी के बाद दोनों ने अपने लव लाइफ के बारे बहुत से खुलासे किये है उन्होने हाल ही में एक सिंगिंग रियालिटी शो में एक बात का खुलासा किया जो शायद कोई नहीं जानता होगा। उन्होने बताया कि वो कौन सा लम्हा था जब वो दीपिका पादुकोण की दिल ही दिल में प्यार कर बैठे।
फिल्म गोलियों की रासलीला की जिसमें दोनो को कास्ट किया गया था। इस फिल्म के बाद से दोनों के अफेयर के चर्चे चल रहे थे। और सच में इसी फिल्म के बाद से ही दीपिका रणवीर के दिल में उतर गईं थीं।
शो के दौरान रणवीर ने बताया कि वो फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होने दीपिका को नगाड़े पर नाचते देखा तो उनको भा गया और उसी दिन से वो उनकी और ज्यादा इज्जत करने लगे। उनके टेलेंट को देख उन्हें प्यार हो गया।