ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चे में है फिल्म सिंबा की ये एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
28 दिसंबर को रिलीज होने वाली अभिनेता रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा का का दूसरा गाना 'तेरे बिन' रिलीज हुआ है जिसमें दोनों सितारों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला है। इस गाने में दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है। गाने को जिन लोकेशंस पर फिल्माया गया है वो भी खूबसूरत हैं। साथ ही सारा की ड्रेसिग स्टाइल भी बहुत यूनिक है।
गाने के दौरान दोनों बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रहा है। तीन मिनट 35 सेकंड के इस गाने की टोन और बोल पंजाबी मिक्स हैं। गाने के बोल रश्मी विराग ने लिखे हैं जोकि बेहद खूबसूरत हैं वहीं इसे आवाज दी है राहत फतेह अली खान, असीस कौर और तनिश्क बागची नेदी है।
गाने के दौरान सारा अली खान के एक्सप्रेशन और मासूमियत वाकई दिलकश है। गाने के दौरान सारा अली खान के ड्रेसिंग स्टाइल के बहुत ही चर्चे हो रहे है। अगर आप ध्यान से देखे तो गाने में सारा फ्लावर प्रिंट के डिफरेंट डिफरेंट स्टाइल के खूबसूरत ड्रेस मे नज़र आई।