इंटरनेट डेस्क |संजय दत्त की लाइफ पर बनाई गई फिल्म संजू में वैसे तो राजकुमार हिरानी ने काफी सहजता और सावधानी से काम किया है। फिर भी कुछ मिस्टेक्स रह ही गई है। इतनी सारी खूबियों के बीच ये छोटी-छोटी मिस्टेक्स दर्शकों के बीच एक अलग ही मनोरंजक दृश्य बना रही है। आपने भी ये फिल्म देखी होगी लेकिन इन मिस्टेक्स पर आपका ध्यान नहीं गया होगा। फिल्म को काफी ध्यान से देखने के बाद भी आप इन गलतियों को शायद ही पकड़ पाते जो हम आपको बता रहे हैं-जब संजय दत्त कैद में होते हैं और वे अपनी बैल नहीं मिलने की खबर सुनते हैं तो दिवार से अपना सिर फोड़ लेते हैं। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाता है। उस समय संजय दत्त के सिर पर चोट लेफ्ट साइड में होती है लेकिन जब अगला सीन दिखाते है तो संजू के सिर की चोट राइट साइड में होती है।महेश मांजरेकर संजू जब संजू को सन राइजिंग शूट के लिए फोन करते हैं और पूछते है - बाबा किधर रह गया तू यार। इस समय महेश मांजरेकर के पीछे जो शख्स होता है वो अगले सीन में तुरंत बदल जाता है। इस सीन की खास बात आपको बताते है जब महेश मांजरेकर संजू को फोन करते है तो वो बोलते है कि जाम में फंसे है। लेकिन फोन उन्हें लैंडलाइन पर किया जाता है।

इसके बाद संजू सोनम कपूर को शादी के लिए बुलाते है लेकिन खुद नशे की हालत में होते हैं। इस समय सोनम कपूर उनसे मिलने आती है तब संजू के मुंह में सिगरेट होती है और मुंह से धुआं निकल रहा होता है। लेकिन संजू कमोड उठाने के लिए पीछे घुमकर आते है तो उनके मुंह में सिगरेट नहीं होती। संजू कमोड को ही सोनम के गले में पहना देते है।इसके अलावा जब संजू अमेरिका से उनके ट्रीटमेंट के बीच में ही भाग जाते है और उनके पास पैसे नहीं होते। उस समय वो एक बैंच पर लेटे होते है और एक औरत उनके हाथ में लिफाफा दे जाती है। स समय सामने वाले पॉल के पास कोई नहीं दिखता लेकिन अगले ही सीन में वहां लोग शूटिंग करते देखे जाते हैं।साथ ही अगर आपने ध्यान दिया हो तो जब संजू प्लेन से नीचे आते है तो पहले कोई परचाई नहीं होती लेकिन बाद में परछाई नजर आती है। एक ओर मिस्टेक यह है कि जब संजू छोटू डॉन से मिलने जाते है तो उन्हें डराने के लिए गोलियां चलाई जाती है उस समय डॉन के घुटने पर एक कपड़ा होता है। पहले सीन में यह कपड़ा घुटने के ऊपर और दूसरे सीन में घुटने के नीचे होता है।

Related News