अब जज बनेगी हुमा कुरैशी
इंटरनेट डेस्क| हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म 'काला' में नजर आई हुमा कुरैशी जल्द ही जज की भूमिका में नजर आएगी। अब हुमा कुरैशी छोटे पर्दे पर दिखाई देंगी। हुमा टीवी पर शुरू होने वाले रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' में जज की भूमिका में नजर आएंगी। इसके लिए वो काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि टैलेंट को जज करना काफी चुनौतीपूर्ण काम होगा।
एक इंटरव्यू में हुमा कुरैशी ने कहा कि मेरे लिए सफलता से ज्यादा एक्सीलेंस महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मैं अपने काम को इंज्वाय करती हूं। पहली बार टीवी पर काम करने जा रही हुमा ने कहा कि सामान्य तौर पर मैं टीवी पर होने वाले टैलेंट शो में अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए जाती रही हूं।
टीवी पर एक शो में जज के तौर पर काम करना मेरे लिए एक नया और अलग एक्सप्रिन्स होगा। उन्होंने कहा कि टैलेंट शो में इमानदारी से टैलेंट को जज करना काफी मुश्किल काम होगा। आजकल टैलेंट शो में आने वाले बच्चे काफी टैलेंटेड हैं।
आपको बता दें, हुमा कुरैशी को बॉलीवुड में फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' पहचान मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया था।