पर्पल ड्रेस में Huma Qureshi ने दिखाया अपना बॉस अवतार, खरीदना तो चुकानी होगी इतनी कीमत
हुमा कुरैशी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है। वे आखिरी बार वेब सीरीज 'महारानी ' में नजर आई थी। अब वो 'आर्मी ऑफ़ द डेड' में नजर आने वाली है। इसके अलावा वे अक्षय कुमार और वाणी कपूर के साथ 'बेल बॉटम' में दिखाई देगी।
हाल ही में हुमा कुरैशी अपनी फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में पहुंची थीं जहां उन्होंने रेड कार्पेट पर उनका आकर्षक अंदाज देखने को मिला था। तब हुमा बेहद ही सुंदर नजर आ रही थी। हुमा इस इवेंट के लिए एकदम लेडी बॉस वाले अवतार में पहुंची थीं।
हुमा ने पर्पल कलर का क्रॉप-टॉप कैरी किया जिसके साइड पर टाई डिटेलिंग की गई है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग स्कर्ट पहनी। ड्रेस एल्बो-लेंथ पफ स्लीव्स वाली है।
ड्रेस के साथ हुमा ने गोल्ड एक्सेसरीज कैरी की और मैचिंग ब्रासलेट के साथ नेकलेस पहना। हुमा ने मेटालिक पीप-टो हील्स भी पहना। मेकअप की बात करें तो उन्होंने आँखों को स्मोकी मेकअप किया। हाइलाईटर और लाल रंग की लिप्सटिक लगाई।
ये ड्रेस होमग्राउन ब्रांड Zwaan की है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहती हैं तो बता दें कि इसकी कीमत 12, 800 रुपये है।