आज के ही दिन क्र‍िकेट स्टार व‍िराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पारंपर‍िक अंदाज में इटली में सात फेरे ल‍िए थे। ये शादी बीते साल की यादगार शाद‍ियों में से एक रही। वैसे भी ये कपल अब तक के सबसे बेस्ट कपल के लिस्ट में शामिल है। वैसे आज दोनों के शादी को पुरे 1 साल हो गए,और अपने शादी के साल गिरा का जश्न दोनों साथ में ऑस्ट्रेल‍िया में मना रहे है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें व‍िराट कोहली पहली बार अपनी मैर‍िड लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं। व‍िराट कोहली ने बताया कि अनुष्का से मिलने के बाद उनकी ज‍िंदगी कितनी बदल गई है और अनुष्का से मैनें बहुत सी चीजें सीखीं है।

व‍िराट कोहली ने कहा हम दोनों अपने प्रोफेशन में काफी ब‍िजी रहते हैं,लेकिन जब मौका मिलता है हम वक्त जरूर ब‍िताते हैं। वैसे व‍िराट कोहली इन द‍िनों अपनी क्र‍िकेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेल‍िया में ब‍िजी हैं लेकिन अपनी शादी के सालगिरा को सेलेब्रेट करने के लिए अनुष्का ऑस्ट्रेल‍िया में है और डॉन आज साथ में इस जश्न को सेलेब्रेट करेंगे।

Related News