Honey Singh: 20 साल साथ रहने के बाद हनी सिंह ने अपने पत्नी से की थी शादी , लेकिन अब....
हाई हील्स, अंग्रेजी बीट जैसे तमाम गाने फैंस के सामने पेश करने वाले हनी सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं. हनी सिंह पर केस दर्ज हुआ, रैपर पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया गया है. दरअसल हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनपर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है.
हनी सिंह और शालिनी तलवार स्कूलफ्रेंड थे. स्कूल के दिनों में ही हनी शालिनी पर दिल हार बैठे थे और फिर दोनों ने डेटिंग शुरू किया. शालिनी हनी के साथ तब से है जब किसी ने शायद ही सोचा होगा कि हृदेश सिंह आगे चलकर हनी सिंह के नाम से जाना जाएगा और देश का नंबर 1 रैपर बनेगा.
बता दें कि हनी सिंह और शालिनी तलवार ने 20 साल की दोस्ती और प्यार के बाद साल 2011 में शादी रचाई थी. सिख रीति-रिवाज से दिल्ली के फॉर्महाउस में दोनों ने शादी की थी. हालांकि इस शादी के बारे में बाहर के लोगों को कोई खबर नहीं हुई थी.