Bollywood stars marraige in 2020: इन बॉलीवुड सितारों के घर साल 2020 में गूंजी शहनाई, सात फेरे लेकर बसा लिया अपना घर
एंटरटेनमेंट डेस्क। कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 का मजा फीका रहा। इस साल लोगों ने कुछ खास नहीं किया, लेकिन कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इस साल शादी करने का फैसला ले लिया। आज हम आपको ऐसे बॉलीवुड सितारों से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने साल 2020 में शादी की है।
1.पुनीत पाठक
एबीसीडी फिल्म के लिए जाने जाने वाले अभिनेता और जाने-माने कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने साल 2020 में सात फेरे लेने का निर्णय लिया। जानकारी के लिए बता दें कि कोरियोग्राफर और एक्टर पुनीत पाठक ने 11 दिसंबर को लोनावला में अपनी गर्लफ्रेंड निधी मोनी सिंह से शादी कर ली है।
2.आदित्य नारायण
जाने-माने बॉलीवुड गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण एक जाने माने अभिनेता और सिंगर है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अभिनेता और सिंगर आदित्य नारायण ने 1 दिसबंर 2020 को श्वेता अग्रवाल के साथ सात फ़ेरे लेकर नये सफ़र की शुरूआत की।
3.प्रियांशु पेनयुली
'मिर्ज़ापुर-2' में रॉबिन का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रियांशु पेनयुली ने भी इस साल शादी करने का निर्णय लिया। जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता प्रियांशु पेनयुली ने 26 नवंबर 2020 को देहरादून में एक्ट्रेस वंदना जोशी के साथ शादी रचाई।