हॉलीवुड की ये मशहूर सिंगर अनुष्का शर्मा की हैं बिल्कुल हमशक्ल
आज कल सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के हमशक्ल काफी चर्चा में बने हुए है। आए दिन किसी ना किसी सेलिब्रिटी के हमशक्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आती रहती है। ये सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल भी हो रही है। इस लिस्ट में अब अनुष्का शर्मा का नाम भी जुड़ गया है। आपको बता दें अनुष्का की हमशक्ल कोई आम जनता या पब्लिक में से नहीं है
ये एक हॉलीवुड सिंगर हैं। जिनकी फोटोज बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ये लड़की कोई आम नहीं बल्कि अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स है जिसकी शक्ल हूबहू एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से मिलती हुई है। ये सिंगर दिखने में बिलकुल अनुष्का शर्मा की ही तरह ही है और इनके सॉन्ग्स के फैंस दुनियाभर में फ़ेमस है। सोशल मीडिया पर इन दिनों अनुष्का और जूलिया का फोटो कोलाज काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। लोग इन दोनों को कंप्येर कर रहें है। 25 साल की अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स को
इतना सर्च और टैग किया जा रहा है कि वो ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रही है।
बता दें कि जूलिया सिंगिंग के साथ गाने लिखने का भी शौक है। वे सिंगिंग के साथ गाने भी खुद ही लिखती है। जूलिया का पहला सोलो सिंगल इशूज 2017 में रिलीज किया गया था। इनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है। वहीं अनुष्का भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती है। अनुष्का इन दिनों अक्सर अपने पति विराट के साथ अपनी शादी को एन्जॉय करती नज़र आती है।