फिल्म अभिनेता गोविंदा अब फिल्मों से भले ही दूर हों लेकिन अपने बेबाक बयानों की वजह से एक्टर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। वे अपने करियर से लेकर पर्सनल लाइफ से लेकर खुलासे करने में कभी पीछे नहीं हटते हैं। गोविंदा काफी आधत्यात्मिक शख़्स रहे हैं। उन्हें लेकर सभी यही सोचते हैं कि वे बहुत पूजा पाठ करते हैं और काफी आध्यात्मिक है। लेकिन अब गोविंदा का कहना है कि अब वो पूरी तरह बदल गए हैं। पहले वे पवित्र थे लेकिन अब जो गोविंदा है वो बहुत कठोर हो गया है।

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में गोविंदा से पूछा गया कि वो आधत्यात्मिक होते जा रहे हैं। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'नहीं, इसका बिल्कुल उल्टा हो रहा है। मैं अब ज्यादा भ्रष्ट और कड़वा हो गया हूं। इन दिनों, मैं पार्टी करता हूं, सिगरेट पीता हूं और शराब भी पीता हूं। पुराना गोविंदा बहुत पवित्र था। पहले मेरा भावुक नेचर अक्सर मेरे काम के बीच में आ जाता था, लेकिन अब मैं इमोशनल नहीं होता। मैं परिस्थितियों का सामना ज्यादा प्रैक्टिकल और बिजनेस के तरीके से करता हूं।'


गोविंदा ने ये भी कहा कि उनके खिलाफ कई साजिशें भी की गई। एक्टर ने बताया पिछले 14-15 सालों में मैंने पैसे निवेश किए और मुझे करीब 16 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।'

उन्होंने कहा कुछ लोगों ने मेरे साथ काफी गलत बर्ताव किया जिनमे कई फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी थे। उन्होंने आगे कहा कि मेरी फिल्मों को थिएटर नहीं मिले और वह मेरे करियर को खत्म करना चाहते थे, जो नहीं हुआ। अब, मैं बड़े पैमाने पर 2021 में धमाका करने के लिए तैयार हूं।'


Related News