कभी अभिनेत्री करिश्मा कपूर बनने वाली थी इस खानदान की बहु लेकिन इस वजह से टूटा था रिश्ता
करिश्मा कपूर भले ही फिल्मों में उतनी एक्टिव न रही हो, लेकिन अपने निजी ज़िदगी को लेकर काफी चर्चे में रही है, आज हम आपको उनके जिन्दगी केऐसे राज बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आप में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
1.ये बात सच है कि करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की शादी पक्की हो चुकी थी, अक्टूबर, 2002 में उनकी सगाई भी हो गई थी लेकिन फरवरी, 2003 में निजी कारणों के चलते दोनों अलग हो गए।
2.शिव सेना के प्रमुख स्वर्गीय बाल ठाकरे के साथ करिश्मा कपूर के अच्छे रिश्ते थे,
3.आजकल हर कोई अंबानी की पार्टी में जाना पसंद करता है, एक समय था जब करिश्मा अनिल अंबानी की काफी करीबी दोस्त रह चुकी है।