Drugs angle: मुसीबत में फंसी बेटी सारा की मदद के लिए सैफ अली खान ने उठाया ये कदम
ड्रग्स मामले में एनसीबी ने सारा अली खान को पूछताछ के लिए भी बुलाया था, आपको बता दे सारा के विवादों में आने के बाद सैफ अली खान की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए जा रहे थे। लेकिन अब खबरें है कि सैफ अपनी बेटी की सहायता के लिए जी जान से जुट गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सैफ अली खान ने बेटी सारा अली खान को इस मामले से बचाने के लिए लीगल टीम अरेंज करवाई है। काफी कम उम्र में बेटी सारा पर इस तरह के आरोप लगने से सैफ अली खान काफी नाराज हैं। जिसके चलते वह उनकी कोई सहायता नहीं कर रहे हैं। लेकिन पटौदी पैलेस रवाना हुए सैफ अली खान बेटी सारा से पूरी तरह से कॉन्टेक्ट बनाए हुए हैं।
इतना ही नहीं बल्कि खबरे थीं कि सैफ ने अमृता को फटकार लगाई थी, जो सारा के करियर को संभाल रही थी। सैफ का ये सोचना था कि सारा के इस तरह से मुश्किल में फंसने के लिए अमृता जिम्मेदार थी।