तारक मेहता के डॉ. हंसराज हाथी का निधन
इंटरनेट डेस्क|टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम और उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर है। शो में डॉ. हाथी के नाम से मशहूर कवी कुमार आजाद का हार्टअटैक से निधन हो गया है। डॉ. हाथी लंबे समय से इस शो में जुड़े हुए थे। शो में उनका किरदार काफी पसंद किया जाता था। जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के मीरा रोड वॉकहार्ट हॉस्पिटल में उनका हार्टअटैक से निधन हो गया है।शो से जुड़े सूत्रों ने जानकारी में बताया कि कवि कुमार आजाद का आज सुबह ही प्रोड्यूसर के पास फोन आया था, और उन्होंने कहा था कि उनकी तबियत ठीक नहीं है इसलिए वे आज शो पर नहीं आ पाएंगे। लेकिन थोड़ी देर बाद उनके निधन की खबर आई।
शो से जुड़े सूत्र बताते हैं कि वे तबियत खराब होने के बावजूद भी शो पर आते थे। वे शो से बहुत प्यार करते थे। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 10 साल पूरे करने जा रहा है, इसलिए आज सेट पर इसको लेकर एक मीटिंग भी थी। लेकिन उससे पहले ही ये बुरी खबर आ गई।
डॉ. हाथी बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुके हैं। साल 2000 में आई आमिर खान की फिल्म 'मेला' में वो नजर आए थे। इसके अलावा डॉ. हाथी परेश रावल के साथ 'फंटूश' जैसी फिल्मों में भी काम किया था।