मौका कोई भी बॉलवुड के चर्चित कपल दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस से लोगों को चौंकाते रहते हैं,बात करे इस बार दीप‍िका के हैंडबैग की कीमत की तो उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे, दरअसल, रणवीर और दीप‍िका को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां दीप‍िका के हैंडबैग ने सभी का ध्यान खींचा. इस बैग की कीमत में दो आईफोन खरीदे जा सकते हैं।

दीप‍िका ने Bottega Veneta The Chain Cassette bag लिया था. इसकी कीमत अमरीकी डॉलर के हिसाब से 3800 USD है जो कि भारतीय मुद्रा के मुताबिक 2,78,902 रुपये है , चौंक गए ना, इस भारी भरकम कीमत में दो आईफोन 12 प्रो खरीदे जा सकते हैं जिनकी कीमत 1 लाख 19 हजार रुपसे के आसपास है।

वहीं रणवीर सिंह भी अपने यूनीक फैशन अंदाज में नजर आए,रणवीर ने भी Louis Vuitton ट्रैवल बैग कैरी किया था. यह भी दुनिया की जानी-मानी और महंगे ब्रांड्स में से एक है. सेलेब्स के बीच यह ब्रांड काफी पॉपुलर भी है।

Related News