दीपिका पादुकोण का अब तक का सबसे डिफरेंट ड्रेसिंग स्टाइल
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण शनिवार को 33 साल की हो गईं। शादी के बाद दीपिका का यह पहला बर्थडे है। दीपिका न सिर्फ अपनी बेहतरीन परफार्मेंसेस के लिए फेमस हैं, बल्कि वह फैशन इंडस्ट्री में भी ग्लोबली जानी जाती हैं। वैसे मौका कोई भी हो दीपिका का फैशन स्टाइल कमाल का होता है। इंडियन हो या वेस्टर्न ऑउटफिट दीपिका ड्रेसिंग स्टाइल बहुत यूनिक होता है।
अपने लाजवाब फैशन स्टेटमेंट से वह सबका दिल जीत लेती हैं। वह फैशन के साथ कंफर्ट का भी खासा ख्याल रखती हैं। दीपिका के पति रणवीर सिंह अपने डिफरेंट स्टाइल से हमेशा खबरों में रहते हैं।
अगर शादी की बात करें, या शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी की तो बॉलिवुड की ये दीवा अपने ड्रेसिंग स्टाइल में कभी पीछे नहीं रही। वैसे तो रेड कारपेट लुक हो या एयरपोर्ट लुक दीपिका अपने लुक्स से भी फैंस का ध्यान खींचती आई हैं।