सुशांत समेत इन 2 बॉलीवुड सितारों की मौत अब तक है अनसुलझा रहस्य
बालीवुड़ इंडस्ट्री दूर से जितनी ही प्यारी औऱ आकर्षक लगती है उतनी ही ज्यादा इसके अंदर राज़ दफन है। आज भी इस जगत में कुछ सवाल है जो जिनके जवाब अभी तक किसी को नहीं मिले और वो सवाल है बॉलीवुड़ इंडस्ट्री में शुरु से हुई सितारों की चौंकाने वाली मौतों के। कुछ सितारों के मौत के कारण उनके साथ ही खत्म हो गए । आज तक कोई उनकी मौत की सही कारण पूरी दुनिया को नहीं पता चल पाया।
परवीन बाबी: परवीन बाबी बीते समय की एक जानी मानी फिल्म अदाकारा है। इनकी मौत 20 जनवरी 2005 को महज 55 वर्ष की उम् में हो गई थी। उनकी डेड बॉडी 22 जनवरी 2005 को दक्षिण मुंबई के एक फ्लैट में मौत के 2 दिन बाद पाई गई थी। आपको बता दें कि उनकी डेड बॉडी तीन दिन तक घर में सड़ती रही थी। अपनी मौत के कुछ वर्षों पहले से ही परवीन बाबी ने अपने आप को अपने ही घर तक सीमित कर लिया था।परवीन बाबी की मौत की सही कारण आज तक सामने नहीं आ पाया है। परवीन बाबी की मौत का पता तब चला जब उनके घर से भयंकर बद्बू आने लगी।
दिव्या भारती: 90 के दशक से अपनी करियर की शुरुवात करने वाली दिव्या ने कई प्रकार फिल्मों में अभिनय किया। हिंदी फिल्मों के अलावा दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी दर्शकों से उन्हे प्यार मिला। दिव्या भारती की मौत 5 अप्रैल 1993 को हुई। मुंबई पुलिस के अनुसार दिव्या भारती की मौत एक एक्सिडेंट थी। वो अपने अपार्टमेंट के लिविंग रूम की खिड़की से रात 11.30 बजे ग्राउंड फ्लोर पर गिरीं, लेकिन वो कैसे गिरी इस बात का खुलासा कभी नहीं हुआ।