लाल सिंह चड्ढा फिल्म को लेकर लगातार बातें सामने आ रही है और इसे लगातार बंद करने की अपील की जा रही थी इन सब के बीच अब एक बार फिर लाल सिंह चड्ढा फिल्म के लिए और आमिर खान के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। पर मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म के खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दी गई है जिसके अनुसार फिल्म को बैन करने की मांग याचिकाकर्ता द्वारा की जा रही है।


पश्चिम बंगाल में 'लाल सिंह.. को बैन करने की मांग को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता नज़िया खान ने फिल्म 'लाल सिंह चड्रा को राज्य में बैन करने की मांग को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है।


आपको बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर स्वयं को अलग अलग कारणों के चलते बैन करने की मांग की गई है और अब फिल्म में जिस तरह से एक किरदार दिखाया गया है उसमें एक आर्मी के व्यक्ति को पागल बताने के आरोप लगाते हुए लोगों द्वारा इसे बैन करने की मांग की जा रही है। नहीं आपको बता दें कि यह फिल्म बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी हुई भी नजर आ रही है।

बकौल खान, फिल्म में आर्मी को गलत तरीके से पेश किया गया है जिसकी वजह से राज्य में शांति -व्यवस्था बिगड़ सकती है। गौरतलब है, फिल्म 11-अगस्त को रिलीज़ हुई।

Related News