बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली प्रियंका का आज जन्मदिन है. 18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर, बिहार (वर्तमान में झारखंड) में अशोक चोपड़ा और मधु चोपड़ा के घर में जन्मी प्रियंका 39 साल की हो गई हैं.

साल 2003 में फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली यह एक्ट्रेस (Priyanka Chopra Net Worth) आज करोड़ों की मालकिन हैं और एक रॉयल लाइफस्टाइल जीती हैं. caknowledge.com की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में प्रियंका चोपड़ा का नेट वर्थ 30 मिलियन डॉलर यानी 225 करोड़ रुपए है.

प्रियंका महीने में डेढ़ करोड़ से ज़्यादा कमाती हैं और सालभर में उनकी कमाई 18 करोड़ से ज़्यादा हो जाती है. यही नहीं मुंबई के जुहू में प्रियंका के पास एक आलीशान घर भी है. रिपोर्ट के मुताबिक उस घर की कीमत 100 करोड़ रुपए के आस पास है. इसके साथ ही अमेरिका में भी उनके पास एक लैविश घर मौजूद है.

प्रियंका चोपड़ा महंगी गाड़ियों की भी खूब शौक़ीन है. वो बॉलीवुड की पहली महिला एक्ट्रेस हैं, जिनके पास रॉल्स-रॉयस लग्जरी कार है जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रूपये है. उनके पास Mercedes Benz S class भी है और इसकी कीमत 1 करोड़ से ज़्यादा है. इसके साथ ही प्रियंका के पास Porsche, Mercedes Benz E class and BMW जैसी रॉयल गाड़ियां भी हैं.

Related News