खूबसूरत अभिनेत्री रंभा ने पिछले काफी सालों से पर्दे से दुरिया बना ली है। सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को लेकर एक खबर सामने आई की रंभा और उनके परिवार के कुछ लोगों का कनाडा में एक कार एक्सीडेंट हुआ।

रंभा ने शेयर की एक्सीडेंट की तस्वीरे
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में बताया कि 'स्कूल से बच्चों को लेकर वापस आ रही थी तब चौराहे पर एक कार ने हमारी कार को टक्कर मारी। कार में मैं, बच्चे और नैनी थीं। हम सभी को मामूली चोटें आई हैं लेकिन, हम सुरक्षित हैं। मेरी छोटी बेटी साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। बुरा दिन और बुरा वक्त, प्लीज हमारे लिए दुआ करना। आपकी दुआएं बहुत मायने रखती हैं।'


कनाडा में परिवार के साथ रहती हैं एक्ट्रेस
साल 2010 में रंभा ने बिजनेसमैन इंद्र कुमार पद्मनाथन से शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया था। शादी के बाद रंभा ने बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और पति के साथ कनाडा में शिफ्ट हो गई। आज रंभा तीन बच्चों की मां हैं। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। साल 2011 में वह पहली बार मां बनीं थी। दूसरी बार साल 2015 में और तीसरी बार 2018 में मां बनीं।

फिल्म जल्लाद से किया था डेब्यू
साल 1995 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म जल्लाद से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा था। उन दिनों रंभा महज 19 साल की थी। इस फिल्म में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती की गर्लफ्रेंड ‘कोयल’ का किरदार निभाया था। उनकी हिंदी पहली फिल्म ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके बाद उन्होंने 'जुड़वा', 'घरवाली बाहरवाली' 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है

Related News