इंटरनेट डेस्क |शाहरूख खान की अपकमिंग फिल्म 'जीरो' के डायरेक्टर आनंद एल राय ने अपना बर्थडे मनाया। उन्होनें मुंबई के जुहू में अपने जन्मदिन की पार्टी रखी थी। इस पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार्स मौजूद रहे। आनंद एल राय ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को 'रांझणा' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी सुपरहिट फिल्में दी है। इस पार्टी में किंग खान शाहरूख भी शामिल हुए। आनंद एल राय की पार्टी में अनुष्का शर्मा भी पहुंची। इस दौरान अनुष्का ने वेलवेट ड्रेस पहन रखी थी। इस पार्टी में वे सभी सितारें मौजूद रहे जो फिल्मों के जरिए आनंद एल राय के साथ संपर्क में हैं।

आयुष्मान खुराना भी फिल्म 'बधाई हो' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा होगी। पार्टी में आयुष्मान खुराना पत्नी के साथ पहुंचे। आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो 19 अक्टूबर को रिलीज होगी। 'वीरे दी वेडिंग' की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इस पार्टी का हिस्सा बनी। पार्टी में स्वरा भास्कर ने व्हाइट कलर की क्रॉप टॉप के साथ पैंट्स पहन रखी थी। 'रांझणा', 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में स्वरा बास्कर ने आनंद एल राय के साथ काम किया था। इसके अलावा 'दम लगा के हइशा' फेम भूमि भी पार्टी में नजर आई।भूमि इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सोन चिरैया' की शूटिंग में बिजी है। आपको बता दें कि इन दिनों आनंद एल राय और शाहरूख खान की फिल्म जीरो चर्चा में है। हाल ही में ईद के मौके पर फिल्म का टीजर जारी किया गया। इस टीजर को दर्शकों ने कापी पसंद किया है। शाहरूख खान का बौना रूप फैन्स को मजेदार लगा। ऐसे में फिल्म को लेकर फैन्स का उत्साह बढ़ गया है। इस फिल्म में शाहरूख खान के साथ अनुष्का शर्मा भी काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी।

Related News