इंटरनेट डेस्क। जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक है जो न केवल अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपने फैशन स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। इवेंट, अवॉर्ड फंक्शन, पार्टी और प्रमोशन आदि जगहों पर हमेशा ही अपने स्टाइल लुक से दूसरो को फैशन गोल देते हुए नजर आती है।

वैसे तो अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस किसी भी आउटफिट में हमेश ही खूबसूरत नजर आती है लेकिन अगर बात की जाएं टे्रडिशनल लुक की तो साड़ी में वो बहुत ही प्यारी, स्टाइलिश और खूबसूरत लगती है। आज हम आपको उनके बेस्ट साड़ी लुक दिखाने जा रहे है।

1. नेवी ब्लू ट्रेंडी साड़ी
गोल्डन ब्लाउज के साथ नीली साड़ी में जैकलीन बहुत ही प्यारी लग रही है। इसके साथ उन्होंने कानों में बड़े इयररिंगस पहने है जो साड़ी के साथ मैच हो रहे है।

2. पिंक साड़ी
अभिनेत्री पर पिंक कलर बहुत ही खिलता है। इस पिंक कलर की साड़ी के साथ व्हाइट कलर का ब्लाउज उन पर बहुत ही अच्छा लग रहा है। इस साड़ी में वो सिंपल लुक के साथ स्टाइलिश भी नजर आ रही है।

3. पार्टी लुक साड़ी
अगर आप साड़ी में भी पार्टी लुक चाहती है तो जैकलीन का ये साड़ी लुक कॉपी कर सकती है। रेड एंड गोल्डन कलर की बॉडर के साथ इस साड़ी में जैकलीन बहुत ही स्टाइल लुक दे रही है।

4. रेड साड़ी
इस रेड कलर की साड़ी में अभिनेत्री हॉट लुक में नजर आ रही है। जैकलिन ने नेट वाली रेड साड़ी पहनी है और इसका ब्लाउज भी सैम कलर का है।

5. यल्लो साड़ी
एक फंक्शन के दौरान अभिनेत्री यल्लो कलर की साड़ी में नजर आई। उन पर यह कलर बहुत ही अच्छा लग रहा था। इस शाइनिंग साड़ी को पहनने के बाद जैकलीन पर ही सबकी निगाहें टिकी थीं।

Related News