जन्मदिन: जरीना वहाब से राजकपूर ने कहा था कभी हीरोइन नहीं बन सकती
इंटरनेट डेस्क| हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस जरीना वहाब आज 59 साल की हो गई है। 17 जुलाई 1959 को आंध्र प्रदेश के विशाखाट्टनम में जन्मी जरीना ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मो में काम किया और अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया। तो चलिए जानते है उनके बारे में कुछ खास बातें-
1 पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एक्टिंग सिखने के बाद जरीना वहाब ने बॉलीवुड में आने की सोची। लेकिन उस दौर में हीरोइन का गोरा होना जरुरी था, उस दौर में जरीना सांवले रंग की हुआ करती थी जिसकी वजह से उनको कई जगह रिजेक्ट भी कर दिया गया था।
2 काफी मुश्किल से जरीना वहाब को एक फिल्म में रोल मिला। राज कपूर से भी मिलने गईं लेकिन राज कपूर ने जरीना को देखकर कह दिया था कि वो कभी हीरोइन नहीं बन सकती हैं। डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी अपनी फिल्म 'गुड़्डी' के लिए जरीना को लेना चाहते थे क्योंकि जरीना में वो सारी खूबियां थीं जो उस रोल के लिए चाहिए था। लेकिन अंतिम समय में यह रोल जया बच्चन को मिल गया। प्रतिभा होते हुए भी काम नहीं मिलने से जरीना काफी निराश हो चुकी थीं।
3 आखिरकार जरीना को पता चला कि देव आनंद अपनी नई फिल्म 'इश्क, इश्क, इश्क' के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं। बस फिर क्या था वो सीधे महबूब स्टूडियो पहुंचीं और ऑडीशन दिया। फिल्म में जरीना को जीनत अमान की बहन का रोल मिला था हालांकि फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही और इसका उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।
4 इसके बाद जरीना को राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'चितचोर' से पहचान मिली। इसके बाद वो 'घरौंदा', 'अनपढ़', 'सावन को आने दो', 'नैया', 'सितारा', 'तड़प' जैसी फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहीं।
5 फिल्म 'कलंक का टीका' के सेट पर साल 1986 में जरीना की मुलाकात जाने माने एक्टर आदित्य पंचोली से हुई थी और पहली ही मुलाकात से दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। मात्र 20 दिन बाद ही दोनों ने शादी कर ली। जरीना और आदित्य पंचोली के दो बच्चे हैं, सना और सूरज है। जो कि फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करते हुए दिखाई देते हैं।