Bigg Boss 14: Nikki Tamboli के बाद Rakhi Sawant बनी दूसरी फाइनलिस्ट, जाने कैसे मिला मौका
सलमान खान के विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के अंदर काफी उथल पुथल दिखाई दे रही है। रुबीना ने टिकट तो फिनाले टास्क जीता लेकिन वे सभी हफ़्तों के लिए नॉमिनेट थी इसलिए उन्हें घर में मौजूद किसी सदस्य को बचाने का विशेष अधिकार मिला। इसलिए उन्होंने निक्की तंबोली का नाम लिया और वो इस शो की पहली फाइनलिस्ट बनी। ‘बिग बॉस 14’ के घर से अब ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर राखी सावंत (Rakhi Sawant) के फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे।
ताजा खबरों के अनुसार अब राखी सावंत फिनाले वीक में सीधे तौर पर जाने वाली दूसरी कंटेस्टेंट बन चुकी हैं। इसके लिए बिग बॉस ने उन्हें एक चांस दिया था।
इस टास्क के लिए गार्डन एरिया में एक चेक रखा गया था। राखी सावंत, अली गोनीऔर राहुल वैद्य में से किसी एक को ये चेक उठाना था। राखी सावंत ने बिना देरी किए ये चेक उठा लिया और वो फिनाले वीक में सीधा पहुंच गईं। लेकिन इसी के साथ प्राइज मनी भी 14 लाख रुपए से कम हो गई।
राखी सावंत इस हफ्ते 'बिग बॉस 14' के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। लेकिन इस बात की संभावना है कि अगर वे फिनाले में पहुंच जाती है तो वो नॉमिनेशन से स्वत ही सेफ हो जाएं।