'बिग बॉस 14' में राहुल वैद्य ने अपनी मां से मिलने के बाद शादी की बात की है। राहुल की मां ने इशारों-इशारों में ये भी कह दिया है कि वो शादी की तैयारी भी शुरू करने लगी हैं। ऐसे मेंनजर डालिए दिशा परमार के ब्राइडल लुक पर और इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि शादी के दिन दिशा परमार कितनी खूबसूरत नजर आने वाली हैं।

दिशा परमार की ये तस्वीर सीरियल के सेट पर ली गई है। लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद तो हर कोई दिशा परमार को रीयल में भी ऐसे ही देखने के लिए लालायित हो रहा है।

ब्राइडल लुक में दिशा परमार वाकई में गजब ढा रही हैं। दिशा परमार के ब्राइडल अवतार का ओवरऑल लुक तो इतना खूबसूरत है कि आप उनसे अपनी निगाहें ही नहीं हटा पाएंगे।

Related News