Bigg Boss 14: जैस्मिन ही नहीं बल्कि इन लड़कियों के साथ रह चूका है अली गोनी का संबधं
बिग बॉस 14 के अली गोनी इस वक्त हेडलाइन्स में हैं। खासतौर पर जैस्मिन भसीन से उनके रिलेशनशिप को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन आपको बता दे जैस्मिन पहली लड़की नहीं है उससे पहले भी कई लडकियों के साथ उनका संबधं रह चूका है,
नताशा स्टैनकोविक:
अली गोनी अपनी लव लाइफ के लिए पहले भी चर्चा में रह चुके हैं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड नताशा स्टैनकोविक के साथ उनका रिलेशनशिप रहा है। 2014 में दोनों रिलेशन में थे। साथ में 'नच बलिये सीजन 9' में एक्स के तौर पर हिस्सा लिया था। दोनों ने 1 साल डेटिंग की इसके बाद नताशा की दोस्ती हार्दिक पांड्या से हो गई थी फिर दोनों को प्यार हो गया। अली गोनी ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नताशा से अलग होने की वजह कल्चरर डिफरेंस बताई थी।
कृष्णा मुखर्जी
अली गोनी 'ये हैं मोहब्बतें' में रोमी भल्ला के किरदार में नजर आ चुके हैं। इस दौरान उनकी को-स्टार कृष्णा मुखर्जी के साथ डेटिंग की खबरें आई थीं। ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया था। उन्होंने कहा था, अली और मेरी फैमिली एक-दूसरे को अच्छी तरह जानती है, इसलिए मैं उसके साथ घूमती रहती हूं।
सुबुही जोशी
अली गोनी का नाम सुबुही जोशी के साथ भी जुड़ा था। सुबुही ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगी कि मैं अली को बहुत अच्छी तरह जानती हूं लेकिन यह बात मैं उस पर छोड़ती हूं कि वह मुझे एक्स कहना चाहेगा या बेस्ट फ्रेंड।