बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट एक्ट्रेस राखी सावंत एक चैलेंजर बनकर इस बार सीजन 14 में वापस आई हैं। आपको बता दे राखी के चलते हर रोज यह रिएलिटी शो दिलचस्प होता नजर आ रहा है। कहना गलत नहीं होगा कि राखी सावंत दर्शकों को फुल एंटरटेन कर रही हैं, लेकिन अभी तक राखी के पति का पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत के पति रितेश जल्द ही बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं।

स्पॉटब्वॉय संग बातचीत में राखी सावंत के पति रितेश ने यह खुलासा किया है। रितेश का कहना है कि शुरुआत में रितेश को स्टेज पर आने के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उस समय उन्होंने मना कर दिया। बाद में रितेश ने शो का कंटेस्टेंट बनने की इच्छा जाहिर की।

रितेश का कहना है कि वह इस समय कुछ पर्सनल काम में व्यस्त हैं, जिसकी वजह से वह जनवरी के पहले या दूसरे वीक में बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे। हालांकि, चीजें अभी भी पूरी तरह से फाइनलाइज नहीं हुई हैं।

Related News