बिग बॉस 14 में पुरारे कंटेस्टेंट्स को छोड़ अब सारी नजरें दो चैलेंजर्स पर जा टिकी हैं, विकास गुप्ता और अर्शी खान का पंगा अलग ही लेवल पर जाता दिख रहा है, इस समय सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो वायरल हो गया है। प्रोमो में पहली बार अर्शी खान फूट-फूट कर रोती दिख रही हैं, वे बुरी तरह टूट गई हैं और घरवालों पर अपना गुस्सा निकाल रही हैं, उनकी नजरों में घर के कुछ सदस्य उन्हें जानबूझकर विकास संग फंसा रहे हैं।

अर्शी मानती हैं कि उन गलतफहमियों की वजह से ही उनकी विकास संग तकरार इतनी ज्यादा बढ़ गई है और मुसीबतें भी बढ़ती जा रही हैं।

प्रोमो में विकास भी अर्शी से पूछते दिख रहे हैं- आप क्यों रो रही हैं,मालूम हो कि ये सारा इमोशनल ड्रामा कैप्टेंसी टास्क के दौरान होता दिखता है, दरअसल इस समय अर्शी खान के हाथ में सारी पॉवर है, उनके फैसले पर ही ये निर्भर करने वाला है कि घर का नया कैप्टन विकास बनेंगे या फिर राहुल वैद्य।

Related News