बिग बॉस13: शो के बाद भी एक दूसरे से दूर नहीं हुए ये कपल, इसे कहते है सच्चा बॉन्डिंग
बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद शहनाज गिल अपने लिए दूल्हा ढूंढने निकल पड़ी है, यही कि उनका एक नया शो मुझसे शादी करोगे में शहनाज गिल अपने लिए मिस्टर राइट की तलाश कर रही हैं। शहनाज के साथ पारस छाबड़ा भी इस शो में अपनी दुल्हन की खोज कर रहे हैं, इन सबके बीच सिडनाज फैंस को एक बड़ी ट्रीट मिलने वाली है।
मुझसे शादी करोगे के अपकमिंग एपिसोड में सिडनाज मोमेंट देखने को मिलेगा, दरअसल, शो में शहनाज गिल से मिलने सिद्धार्थ शुक्ला आएंगे, होस्ट मनीष पॉल शहनाज को कहेंगे कि हमने सुना है प्यार अंधा होता है, इसलिए हम आपकी आंखों पर पट्टी बांधकर लड़का सलेक्ट करेंगी। एकसाथ लाइन में कई लड़के खड़े होते हैं, इनमें से एक सिद्धार्थ शुक्ला भी होंगे।
सिद्धार्थ को छूने के बाद शहनाज को एहसास हो जाएगा कि ये सिद्धार्थ ही हैं, फिर शहनाज गिल सिद्धार्थ को गले मिलती हैं। सिद्धार्थ से मिलने की खुशी शहनाज गिल के चेहरे पर साफ देखने को मिलती है। इस दौरान शहनाज इमोशनल भी हो जाती हैं, बता दें शो में सिद्धार्थ शहनाज की पार्टनर ढूंढने में मदद करेंगे।