बिग बॉस 13 को अब तक का सबसे सफल सीजन बताया जा रहा है । शो के फिनाले में तीन हफ्ते बचे हैं और अभी 9 कंटेस्टेंट घर में हैं। कुछ दिन पहले तक सिद्धार्थ और शहनाज अच्छे दोस्त थे लेकिन जबसे शहनाज ने आसिम की टीम का साथ देना शुरू किया है तबसे सिद्धार्थ ने उनसे बात करना बंद कर दी । साथ ही दोनों के बीच टास्क के दौरान भी जमकर झगड़े हुए ।

दोनों ने सलमान के सामने भी पहली बार लड़ पड़े । झगड़े के दौरान सिद्धार्थ ने शहनाज को कहा था कि तुम तो घर से भागी हुई हो।शहनाज को ये बात बहुत बुरी लगी थी । वो रोई भी थीं। लेकिन उसके बाद शहनाज ने ये सारी बातें आसिम, रश्मि और विशाल से बताईं ,कि आखिर वो घर से क्यों भागी थी।


'जब मैं इंडस्ट्री में आई हूं, कितने देर मेरे पापा जाते थे शूट पे । उसके बाद मैंने ऐसा कटऑफ किया घरवालों के साथ क्योंकि मैं वहां पे रहकर मुझे बहुत मुश्किल आ रही थी । डेली शूट पर जाना । कभी किसी को मनाऊं मैं, पापा मुझे छोड़ आओ । रोज कलेश होते थे मेरे घर पे । क्या कर रही है? छोड़ दे ये काम । उधर मैंने कमिटमेंट कर दी थी और मेरे घर पे कलेश होता था कि छोड़ने कौन जाएगा ।'

'प्रोडक्शन वाले यहां नहीं आएंगे ना । गांव में । चंडीगढ़ में शूट है । मैंने कहा बहुत हो गया । ये तेरी शादी कर देंगे । तेरा जीना हराम कर देंगे । कल को तू किसी के पास गई शादी करके, तेरी तो निभेगी नहीं वहां पे । तेरे तो दिमाग में वही बैठा हुआ है कि एक्टिंग लाइन में जाना है । ऐसा भागी, वापस नहीं आई 3-4 साल तक ।

Related News