Bigg Boss 13: अब घर में यही देखना रह गया था बाकि, पारस ने कैमरे माहिरा के साथ,,
टीवी जगत का सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 13 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, ऐसे में शो में कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है, आपको बता दे सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज व रश्मि देसाई एलीट क्लब के सदस्य बन चुके हैं, यानी की वो फिनाले के नज़दीक हैं। इसी दौरान माहिरा शर्मा कैमरा से छिपकर मायूस होकर बैठ गईं।
उन्हें मनाने पहुंचे पारस छाबड़ा ने माहिरा को पकड़कर कैमरे की ओर पीठ कर के उन्हें जमकर किस करने लगते है। माहिरा ने पारस को किस करने पर काफी बार रोका लेकिन तब भी वो नहीं माने।
बता दें कि माहिरा के जल्द ही शो से बेघर होने की खबरे हैं वहीं घर के सदस्यों के हिसाब से उसके बाद पारस बाहर हो जाएंगे., पांचवे नंबर पर सबने रश्मि को रखा है जबकि आरती चौथे नंबर पर तो सिद्धार्थ को सभी ने विनर मान लिया है। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि बिग बॉस 13 का विनर कौन होगा।