Bigg Boss 13 : इस हफ्ते घर से बाहर होंगे 2 कंटेस्टेंट, जिसमे एक नाम है शहनाज़
बिग बॉस 13 रियलिटी शो के इतिहास का सबसे सफल सीजन साबित हो रहा है, सोशल मीडिया पर आए दिन शो के कंटेस्टेंट्स ट्रेंड करते हैं, अब जैसे-जैसे शो के फिनाले की तारीख पास आती जा रही है, वैसे-वैसे शो को लेकर फैन्स और कंटेस्टेंट्स में भी एक्साइटमेंट बढ़ाता जा रहा है। शो का फिनाले के फाइनलिस्ट कौन होंगे ये तो अभी कहना मुश्किल है, लेकिन 'बिग बॉस 13' के फिनाले को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, जिसके मुताबिक इस बार काफी ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।
खबर है कि इस बार बिग बॉस 13 के घर से डबल इविक्शन होगा, बिग बॉस के एक फैंन पेज के मुताबिक, इस हफ्ते घर से आरती सिंह और शहनाज गिल बाहर हो सकती हैं, इस बार घर से सिद्धार्थ, विकास, शहनाज और आरती नॉमिवेट हुए हैं।
हाल ही के एक एपिसोड में देखा गया था कि टास्क से पहले शहनाज और सिद्धार्थ की टकरार चल रही थी, शहनाज सिद्धार्थ का साथ छोड़ आसिम की टीम में शामिल हो गईं थीं,लेकिन टास्क के खत्म होने के बाद वो एक बार फिर सिद्धार्थ के साथ देखी जाने लगी, बीते कुछ दिनों में जिस तरह शहनाज का रवैया है, वह इनके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।