हमेशा की तरह इस बार भी आपके पसंदीदा शो में काफी ट्विस्ट दिखाई दिए। बिग बॉस के घर में इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए सोमी, रोहित और करणवीर को नॉमिनेट किया गया है। मंगलवार के एपिसोड में नॉमिनेशन का टास्क हुआ था। इस टास्क के दौरान दीपक, सोमी, करणवीर को नॉमिनेट किया गया था, और नॉमिनेशन से बचाने के बदले में इनके सामने शर्तें रखी गईं थी।

सबसे पहले करणवीर जिन्न की गुफा में जाते हैं तो जिन्न उनसे कहता है कि वो दीपिका से उनके पति शोएब की दी हुई जैकेट कैंची से काटकर लाने को कहे। दीपिका ने भी इस मांग को मानने से इंकार कर दिया। इसके बाद जिन्न की मांग पर रोहित, दीपक से उनके माता-पिता की फोटो को नष्ट करने के लिए कहते हैं लेकिन दीपक भी ऐसा नहीं कर पाते।


अब वीकेंड के वार के में दीपक, करणवीर, रोहित के अलावा सोमी भी घर से बाहर हो सकती हैं। खबरों के अनुसार इस वीक घर से दीपक बहार हो सकते है।

Related News