Bigg Boss 12 : करणवीर के साथ जबरदस्त फाइट, फिनाले से पहले श्रीसंत शो से बाहर
बिग बॅास 12 के फिनाले में बस 2 हफ्ते रह गए और ऐसे में शो के बीच कई ट्विस्ट दिखाई दे रहे हैं। बीते दिन के एपिसोड में आपने देखा कि फिनाले में पहुंचने के लिए हर कोई जी तोड़ कोसिस कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर से दीपक और रोमिल फिनाले में पहुंचने की प्लानिंग करते हुए नजर आते हैं। फिलहाल खबर है कि इस रेस से सोमी और करणवीर बाहर हो चुके हैं।
आज के एपिसोड में आप देखेंगे फायर इंजन टास्क के दौरान श्रीसंत धक्का मारते हुए जाकर फायर इंजन पर बैठ जायेंगे। करणवीर इसे देखकर बुरी तरह भड़क जाते हैं। जिसके बाद करणवीर और श्रीसंत में फाइट होती है।
करणवीर गुस्से में आकर श्रीसंत को कहते हैं कि पूरी दुनिया जानती है कि तुम धोखेबाज हो। इस पर श्रीसंत एक बार फिर खुद की सफाई देते हुए नजर आते हैं। और अंत में शो छोड़ने का फैसला कर लेते हैं। इतना ही नहीं वह यह शो छोड़कर बाहर चले जाते हैं।