Bigg Boss 12: फिनाले से पहले घर में भड़कते दिखे श्रीसंत, जानिए क्या है वजह
बिग बॉस 12 फिनाले में चंद दिन बचे हैं। विनर बनने की रेस में टॉप-6 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला जारी है। सीजन 12 का आखिरी टास्क BB होटल अपने रोमांचक मोड़ पर है। इस एपिसोड में बिग बॉस हाउस में Gauhar Khan के आने से पुरे घर में उत्साह का माहौल रहा। घर में मौज मस्ती का माहौल चल रहा है, लेकिन इस बीच श्रीसंत अपने एग्रेशन से पूरा माहौल खराब कर देते हैं।
दरअसल, टास्क के दौरान गौहर खान, श्रीसंत से कहती हैं कि आप दीपिका को राजी करें कि वे अपना निकाह का दुपट्टा और शोएब की जैकेट स्टोर रूम में रख दें , इस पर श्रीसंत भड़क जाते हैं, वे गौहर खान के साथ बदतमीजी करने पर उतर जाते हैं।
घर में आए मेहमान पर श्रीसंत का यूं भड़कना फैंस को भी हैरान कर रहा है। वे गौहर पर चिल्लाने लगते हैं. फिर दीपिका, श्रीसंत को शांत करती हैं। श्रीसंत से बिहेवियर से गौहर खान निराश हो जाती हैं।