Bigg Boss 12: घरवालों ने मिलकर किया इस कंटेन्टेस्ट को शो से बाहर
बिग बॅास 12 का आज का एपिसोड काफी ट्विस्ट और इमोशन होने वाला है। जहां पर एक तरफ श्रीसंत को टास्क का विजेता चुना जाता है। जिसके बाद उन्हें कालकोठरी में भेजने के लिए अपनी तरफ से कंटेस्टेंट का नाम देना होता है। इसके साथ घर में सबसे कमजोर सदस्य जो यह शो जीतने लायक नहीं है उसका नाम लेना होता है।
अधिकतर लोग करणवीर का नाम लेते हैं। फिर अचानक बिग बॅास 12 के घर का दरवाजा खुल जाता है। क्या करणवीर हो जायेंगे शो से बाहर आज का एपिसोड आपके दिल की धड़कन रोक देगा।
उसके बाद बिग बॅास सीजन 12 के लिए करणवीर,रोमिल और सोमी में से किसी एक सदस्य का नाम लेने के लिए कहते हैं जो कौन सा सदस्य जो शो के 14 वें वीक में जाने लायक नहीं है। जिस सदस्य का नाम लिया जाएगा उसका बॅाल घर से बाहर फेक दिया जाएगा। अधिकतर लोग रोहित का नाम लेते है। अब देखना ये है कि करणवीर और रोहित में कोण घर से बहार जाता है।