Bigg Boss 12: फिनाले वीक से पहले ये कंटेन्टेस्ट हुआ एलिमिनेट, मिला टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 12 शो फिनाले के बहुत ही करीब है जैसे जैसे दिन कम हो रहे है शो वैसे वैसे रोचक होता जा रहा है। इस बार घर से सुरभि राणा 'बिग बॉस 12' के फिनाले वीक में एलिमिनेट हो गईं। इस हफ्ते दीपिका कक्कड़, एस श्रीसंत, करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर और सुरभि राणा सभी नॉमिनेटेड थे। अब शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। बस देखना ये है कि बिग बॉस 12 का ट्रॉफी किसके हाथ आता है।
इस हफ्ते सुरभि की जाने की उम्मीद कई लोगों को थी क्योंकि उनके आक्रामक और फेक बर्ताव को फैंस पसंद नहीं कर रहे थे। सुरभि 'बिग बॉस 12' में बतौर आउटहाउस कंटेस्टेंट्स आए थे, लेकिन प्रीमियर की रात सुरभि को एलिनमिनेट कर दिया गया था।
शो में आने पर रोमिल संग उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी। लेकिन अब ये दोस्ती टूट गई, क्योकि इस वीक सुरभि घर से एलिनमिनेट हो चुकी है, और अब शो और भी रोचक हो चूका है क्योकि घर को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल गया है।