बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।

बिग बॉस को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है और इस दौरान हर हफ्ते कंटेस्टेंट को काल कोठरी में भेजा जाता है जिसके बाद शो में एक बार फिर लड़ाईयां जोर पकडऩे लगती है। इस बार भी कंटेस्टेंट के कालकोठरी में जाने के बाद सदस्यों के बची में बहस होती हुई नजर आई।

इस हफ्ते एक नहीं बल्कि तीन कंटेस्टेंट को कालकोठरी की सजा दी गई। जिसमें सुरभि राणा जिसकी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी, श्रीसंत सीक्रेट रूम में कुछ समय बिताने के बाद शो में फिर शामिल हुए है और दीपक कक्कड़ के नाम तय किये गये है।

शो में हर बार ही देखा गया है कि कंटेस्टेंट के कालकोठरी में जाने के बाद काफी हंगामे होते है। ऐसे में शो में शुरूआत से ही लड़ाईयां करती नजर आ रही सुरभि राणा कालकोठरी में गई है जिसके बाद शो में काफी रोमांचक मोड़ देखने को मिलने वाला है।

इतना ही नहीं श्रीसंत को इससे पहले भी कालकोठरी की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद उन्होंने शो में काफी बवाल खड़ा किया था। कालकोठरी की सजा पहले ही काट चुके श्रीसंत कई बार शो छोडक़र जाने की कोशिश करते हुए नजर आ चुके है।

Related News