बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।

टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय और विवादित रियलीटी शो बिग बॉस इस बार भी शुरूआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है। जैसे की यह शो घर के सदस्यों के बीच होने वाली लड़ाईयों, बहस और टास्क की वजह से प्रसिद्ध है वैसा ही कुछ इस सीजन में भी दिखाई दे रहा है। हालांकि इस बार के सीजन के पहले हफ्ते में कुछ ऐसा हुआ जो पहले नहीं हुआ। जी हां, इस सीजन के पहले सप्ताह में किसी को भी शो से नहीं निकाला गया है।

पहले हफ्ते किसी भी कंटेस्टेंट को घर से नहीं निकाला गया लेकिन दूसरे हफ्ते का नॉमिनेशन बहुत ही खास और अलग अंदाज में किया जाएगा। दूसरे हफ्ते की नॉमिनेशन लिस्ट में करणवीर बोहरा, निर्मल और रोमिल शामिल है। बिग बॉस के घर में इस सीजन का पहला नोमिनेशन टास्क होगा।

आपको बता दे कि इस नोमिनेशन टास्क में घर को कब्रिस्तान में तबदिल किया जाएगा। इसके बाद कंटेस्टेंट जिस जोड़ी या सिंगल कंटेस्टेंट को नोमिनेट करना चाहते हैं उसके मोम के पुतले को उठाकर एक बर्तन में रखेगे। मोम के पुतले को इस बर्तन में रखते ही वो पिघलने लगेगा।

लेकिन इसके साथ ही कंटेस्टेंट को ये भी बताना होगा कि वो वो सदस्य को क्यों नोमिनेट करना चाहते है। बता दे कि नोमिनेशन प्रोसेस में एक ट्व्स्टि आने वाला है और वो यह है कि दरअसल बिग बॉस घर में कैप्टन बनी कृति और रोशमी को स्पेशल पावर दी जाएगी जिसके तहत वह किसी एक कंटेस्टेंट को बचा सकती हैं।

Related News