बिग बॉस 12: घर में सबके सामने इस कंटेस्टेंट को जसलीन करेगी किस, वीडियो हुआ वायरल
बिग बॉस के हर सीजन की तरह इस सीजन में भी एक जोड़ी ने शुरूआत से ही सुर्खियां बटौर ली है। जी हां, हम बात कर रहे है भजन गायक अनूप जलोटा और उनकी पार्टनर जसलीन मथारू की जिन्होंने शो के पहले ही दिन अपने रिलेशन के बारे में खुलासा किया और सभी को हैरान कर दिया है।
शो में अपने रिलेशन का खुलासा करने के बाद इस सीजन की इस जोड़ी में केमिस्ट्री देखते ही नजर आ रही है। वैसे भी घर में अनूप जलोटा कई बार रोमांटिक होते हुए देखा गया हैं, वही दूसरी तरफ जसलीन मथारू को भी उनसे बहुत ही प्यारी से बात करते हुए देखा गया है।
पहले ही दिन से सुर्खियों में आने वाली बिग बॉस की जोड़ी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। शो में प्रो में दिखाया गया है कि जसलीन अनूप को सबके सामने किस करती है। जी हां, आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जसलीन मथारू अनूप जलोटा के पास आती है और उसके बाद बहुत ही प्यार से उनके गाल और माथे पर किस करती है।
ऐसा होने के बाद अनूप जलोटा कहते है कि वे इन निशानों को धोने वाले नहीं हैं और उनकी इस बात को सुनकर सारे घरवाले हंसते हैं। शो के सारे कंटेस्टेंट उनके प्यार को देखकर इमोशनल हो जाएंगे।