इस बच्चे के सामने Taimur Ali Khan की क्यूटनेस पड़ी फिकी , जानिए कौन है ये बच्चा
सोशल मिडिया की बात करे तो स्टार किड्स में करीना के बेटे तैमूर काफी तारीफे लूटी है , लेकिन इसी बीच बात करे जाने-माने सिंगर आतिफ असलम के बेटे असद की तो इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। असद की नई तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर धमाल मचाती हैं, अगर आप भी उनकी लेटेस्ट तस्वीरों पर नजर डालेंगे तो आप भी यही कहेंगे कि वाकई में असद की क्यूटनेस तो तैमूर की क्यूटनेस को भी मात देने वाली है।
आतिफ असलम के बेटे अहद करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान की तरह ही क्यूट हैं। पापा आतिफ असलम की तरह ही अहद लाइमलाइट बटोरने में काफी माहिर हैं।
बेटे अहद संग आतिफ असलमकी बॉन्डिंग काफी क्यूट है। आतिफ असलम अक्सर बेटे संग ऐसी ही तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अपने हेक्टिक शेड्यूल के बीच भी आतिफ असलम अपने बेटे अहद के साथ क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलते हैं।